भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ‘परिवार सम्पर्क अभियान’के अंतर्गत आज विधानसभा मल्हनी के बैजापुर मंण्डल महामंत्री श्रीप्रकास ंिसह के नेतृत्व मे आज युवा मण्डल अध्यक्ष राय साहब नाविक एवं किसान मोर्चा केे अध्यक्ष ज्ञान प्रकास सिंह में जनसम्पर्क करके मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशवासियों के लिए लोगों को पत्रक भेंट किया। जनमानस में मोदी सरकार के प्रति अटूट विश्वास और समर्थन दिखा।












