जौनपुर : समाजवादी नेता और मंत्री एवम वर्तमान विधयाक पारसनाथ यादव का निधन पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है । उनकी लोकप्रियता का ही परिणाम है कि वह तीन बार मंत्री पद सुशोभित कर चुके हैं,तथा दो बार सांसद और 7 बार विधायक रहे हैं। हर वर्ग और वर्ण के जनहित कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले पारसनाथ यादव जी से इस दौरान कई बार व्यक्तिगत रूप से मैं मिल चुकी हूं जनहित के कामों में आगे बढ़ कर हिस्सा लेने वाले पारसनाथ यादव जी का यह अवसान व्यक्तिगत तौर पर मुझे झकझोर गया है। मैं इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को यह सदमा बर्दाश्त करने की ताकत दे ।जौनपुर के लिए इतिहास पुरुष रहे हैं। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव ने कही।











