निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाल कर दी नेहा निषाद को श्रध्दांजलि
सुजानगंज(जौनपुर) 12 जून निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने गुरुवार देर शाम कैंडल मार्च निकाल कर जौनपुर की बेटी को श्रद्धांजलि दी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहा निषाद पुत्री विकास निषाद उम्र16वर्ष की 29 मई 2020 को जौनपुर के थाना केराकत ग्राम पसेवा मई घाट के कुछ अपराधियों द्वारा खुलेआम नेहा निषाद का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। जिससे पूरे प्रदेश में लोगों के अंदर आक्रोश व्याप्ति है जिसके विरोध में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ व बौरई ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा एक शोक सभा आहुति की गई ।जिसमें रामलखन पाल सेवानिवृत्त अध्यापक ने घटना की निन्दा करते हुए कहा कि जौनपुर की बेटी के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद हौशला बुलंद आरोपियों ने हत्या कर दी। भाजपा सरकार मे बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं है। बर्तमान सरकार की कानून व्यवस्था बेहद खराब हो चुकी हैं जिसके चलते बेटियों के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या की जा रही है। नेहा निषाद हत्याकांड की घोर निन्दा करते हुए वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि नेहा निषाद हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।कैंडिल मार्च बौरई.निषाद बस्ती. यादव बस्ती. पाल बस्ती होते हुए निषाद बस्ती पहुंच कर शोक सभा में तब्दील हो गई।इस अवसर पर. ग्राम प्रधान पति फूलचंद्र निषाद. रामनारायण निषाद.रामफेर निषाद.रामनायक यादव. रामसकल निषाद.सुजीत निषाद. अधिवक्ता. विनोद. पन्ने लाल.अशोक निषाद. सुबास निषाद. रामफेर निषाद.अशोक. दिनेश. पिन्टू.पंकज. सुजीत निषाद. अनुज. विशाल.आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जयसिंह निषाद.अधिवक्ता ने किया।











