जौनपुर -विकास खंड करंजा कला के क्षेत्र अंतर्गत धनेश्वर यादव महिला महाविद्यालय मोकलपुर नेवादा में कोविड-19 तहत गरीब असहाय व्यक्तियों को निसर्ग गांधी, आशा ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राशन किट का वितरण किया गया।
डॉ0 जितेंद्र कुमार यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य व संरक्षक ग्रामीण विकास में प्रशिक्षण संस्थान ने कहा कि बीमारी से घृणा रखिए बीमार व्यक्ति से नहीं जब भी देश के ऊपर विपत्ति आई है तो मानव मानव के साथ खड़ा दिखा है। गरीब मजलूम असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है ऐसे नेक काम में सभी को हाथ बटाना चाहिए कोरोना जैसी महामारी बीमारी में आर्थिक संकट से पूरा देश गुजर रहा है ऐसे में गांव – गांव जाकर गरीब असहाय लोगों को चिन्हित कर उनको राहत देने का कार्य जो संस्था कर रही है बहुत ही सराहनीय है!
संस्था से जुड़े राममूरत यादव जिलाअध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर व अमलेश अध्यापक ने कहा कि के दौरान सी संस्था गरीबों के बीच में जाकर मास्क , साबुन, शैंपू बांटने का कार्य कर रही है और उन्हें कोरोना जैसी महा बीमारी से बचने के लिए जन जागरूकता कार्य कर रही है अभी तक लगभग बारह हजार मास्क लोगों के बीच में वितरित किया जा चुका है और आज भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक सोशल स्टडी प्वाइंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा ने कहा कि सो व्यक्तियों को हम चिन्हित कर लिए हैं जिनको संस्था द्वारा राहत सामग्री उनके तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा
रमेश यादव सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें और मास्क का
हमेशा प्रयोग करें जिससे स्वस्थ जीवन जी सकें।
राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम जलालपुर, हमजापुर, रामपुर , बैजापुर, उत्तरपट्टी, चक मिरमिरा करसावा,दक्षिण पट्टी आदि गांव के लोगों के बीच में किया गया।
इस अवसर पर श्याम बहादुर यादव प्रबंधक मां कौशिल्या सेकेंडरी स्कूल , कंचन यादव, साधना, प्रिया, नीरज, सौरभ ,राम अजोर, अशोक, सुरेश अमित, मेराज योगेंद्र ,,, आदि लोग उपस्थित रहे।