पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्य वाही मे जुटी
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के करौरा गाँव के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी। पंवारा थाना क्षेत्र के रामपुर हरगिज गाँव निवासी चंद्रेश यादव (56) पुत्र स्वर्गीय राम लखन गुरुवार सुबह बरसठी थाना क्षेत्र के कदनापुर गांव से अपने रिश्तेदार के यहाँ से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे वह बधवा से कुवरपुर मार्ग पर करौरा गाँव के निकट पहुंचे थे कि बगल से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अगल बगल के लोगों ने दुर्घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल विजय कुमार चौरसिया मय फोर्स मौके पर पहुंच शव को कब्जे लेकर कोतवाली आये। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। जहाँ पुलिस आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है। कोतवाल ने बताया कि ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।