मीरगंज (जौनपुर)
थाना क्षेत्र के जरौना स्टेशन के बगल एक तालाब मे युवक की लाश मिलने से हडकम्प। परिजनों का आरोप है की उनके लडके को कोई मार कर तालाब मे फेका है।
जरौना स्टेशन के बगल दोपहर मे तालाब के किनारे गाव के ही मुकेश कुमार गौतम (15) पुत्र नागेन्द्र गौतम की लाश कुछ लोगों ने देखा तो गाव मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुँचे परिजनो ने हत्या कर लाश फेकने की बात कह रहे है। सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजन शव को बीना किसी उच्च अधिकारियों के आए बग़ैर शव को देने से मना कर दिया। घटना स्थल पर शव के पास परिजन धरना देकर बैठ गए है।