भदेठी आगजनी में 57 पर नामजद 27 अज्ञात पर मुकदमा
प्रधान हिटलर समेत 35 गिरफ्तार
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदोठी गांव में मंगलवार की रात हुई मारपीट आगजनी के मामले में पुलिस ने 57 पर नामजद और 27 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसमें प्रधान समेत 35 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात शाम को भदेठी मुस्लिम व दलित समुदाय के बच्चों की आम तोडने को लेकर कहासुनी मारपीट हो गई थी।इसके 2 घंटे बाद रात 8 बजे मुस्लिम समुदाय के एक दर्जन से अधिक लोग दलित बस्ती में पहुंच गए। गए और उनके आरोपी बच्चों को मारना पीटना शुरू कर दिए। जिससे गुस्साए दलित बस्ती के सैकड़ों लोगों ने मिलकर मुस्लिम बच्चों को मारकर दस लोगों गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दलित पक्ष के दर्जनभर लोग घायल हुए। इस दौरान दलित पक्ष के सात मङहो में आगजनी की गई। जिसमे दो बकरी एक मवेशी व राशन कपङे साईकिल जल गये थे। घटना के बाद मुस्लिम पक्ष घायलों को लेकर थाने पहुंचा पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।उनके घायलो की तहरीर नहीं ली गई। एक पक्षीय कार्यवाही में दलित पक्ष के दर्जनभर लोगों का बुधवार को मेडिकल कराकर राजेश गौतम की तहरीर पर 57 लोगों के खिलाफ नामजद 27 लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज किया। प्रधान हिटलर समेत 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बुधवार को कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, जिला अधिकारी दिनेश सिंह ,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीएम समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। पीडित लोगों को लोगों को मुआवजा खाद्यान्न राहत सामग्री देने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष को आरोपी लोगों पर कङी से कङी कार्रवाई का निर्देश दिया।
==========
रात में मुस्लिम बस्ती में पुलिस ने की तोङफोङ दहशत
महिलाओं बच्चों समेत घर छोडकर फरार पसरा सन्नाटा
जौनपुर।भदेठी आगजनी मामले में आधी रात को मुस्लिम बस्ती में पुलिस ने घरो में घुसकर तोडफोड किया।दहशत से महिलाएं बूढे बच्चे घर छोडकर फरार हो गये।गाँव में सन्नाटा पसरा रहा।बस्ती में पुलिस पीएसी तैनात रही।
दलित बस्ती में हुई मारपीट आगजनी की घटना से राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गई।पुलिस एवं जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया।आगजनी की घटना से गुस्साई पुलिस पीएसी ने मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर आरोपी व निर्दोष लोगों को पकङ रही थी।इस दौरान बस्ती में दरवाजे पीटने वाहन घर रखे सामान पर लाठीचार्ज करने से जरा भी पहरेज नहीं किया ।घरो में तोडफोड करने के साथ महिलाओं बच्चों बूढों के साथ जमकर बदसलूकी भी किया।जिससे दहशत से महिलाएं बच्चे बूढे घर छोडकर फरार हो गए।बस्ती में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।पीएसी पुलिस तैनात रही।और पुलिस ने जिसको पाया उठा लाई।
================
राजनितिक साजिश के तहत फंसाया गया : जावेद
जौनपुर।भदेठी निवासी सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सपा नेता मोहम्मद जावेद सिद्दीकी ने कहा कि मुझे और परिवार के लोगों को राजनितिक साजिश के तहत फंसाया गया है।इस घटना से मेरा और मेरे परिवार के लोगों का दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है।दलित बस्ती के लोग भी कहा कि जावेद के परिवार का घटना में कोई हाथ नहीं है।इन्हें न फँसाया न जाय।लेकिन पुलिस प्रशासन व सत्ता पक्ष के लोगों के साजिश के चलते हमें फँसाया गया है।लोगों को पताङित भी किया जा रहा है।मामले को बेवजह सम्प्रदायिक तूल दिया गया।
उधर पीडितों ने जावेद परिवार को निर्दोष को निर्दोष बताया। पीङित पक्ष के कुन्दन , वीरू, रविंद्र, फुलचन्द , कमलेश , बबलू ने कहा कि जावेद सिद्दीकी परिवार की कोई शिकायत नहीं की गई है।और उन लोगों की इस घटना से कुछ लेना देना नहीं है।उन्हें बेवजह फसाया गया है।
============
दलित लोगों ने राशन सामाग्री सुबह लौटाया आक्रोश जताया
फोटो-
जौनपुर। आगजनी के के बाद पीङित दलित बस्ती के दो दर्जन लोगों को प्रशासन ने राशन किट मुहैया कराया गया था। जिसे दलित बस्ती के लोगों ने घटिया व खराब बताते हुए सुबह वापस कर सड़क पर इकट्ठा कर दिया। कहा कि इसमें कीडे पङे है और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित करने लगे। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर तहसीलदार अभिषेक राय ने उन्हें दूसरा राशन किट उपलब्ध कराया और 7 लोगों को क्षतिपूर्ति के लिए पांच हजार रुपये भी दिया । उन्होंने कहा कि राशन किट ठीक था। लेकिन उन्हें भ्रमित कर दिया गया था।तत्काल उस बदल दिया गया ।पीडितों को और जो भी जरूरत होगी उन्हें राहत मुहैया कराई जाएगी।