जलालपुर जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह नैनो कार सवार दबंगों ने सब्जी व्यवसाई को पुलिस के सामने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा जातिसूचक शब्दों से गाली दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में राममूरत सोनकर की दुकान है। राम मूरत की मंडी में पिकअप गाड़ी खड़ी थी उसी गाड़ी में नैनो कार ने टक्कर मार दिया ।बस इसी बात को लेकर दबंगों ने गाली गलौज मार पीट करना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना की सूचना भुक्तभोगी ने स्थानीय थाने पर दिया सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची।आरोप है कि पुलिस के सामने ही दबंगों ने व्यापारी को दौड़ा-दौड़ा कर फिर मारना पीटाना शुरु कर दिया। पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही ।भुक्तभोगी ने दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने दे दिया है।इसी दौरान मंड़ी के सैकड़ों की संख्या मे ब्यापारियों ने थाने पर पहुच कर दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की माग किये। वही दूसरे पक्ष का आरोप है कि हम लोगो को भी ये लोग मारे पीटे।पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।