केराकत थाना क्षेत्र में युवती की बलात्कार के बाद हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर जनपद में रोष व्याप्त है तो वहीं इस मामले पर पुलिस की कार्यवाही पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। इस दौरान पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये का आर्थिक सहयोग पूर्व सांसद कमला सिंह के पौत्र अभिनव सिंह साहिल द्वारा किया गया। साहिल द्वारा पीड़ित परिवार के घर जाकर उन्हें सहायता राशि प्रदान की गई।पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने अन्य बच्चों की पढ़ाई में सहयोग का भरोसा दिलाया। संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और बालिका की मौत अत्यंत दुखद है। पुलिस द्वारा इस मामले में हीलाहवाली की जा रही है।किशोरी को न्याय तभी मिलेगा जब पुलिस सभी अपराधियों को पकड़कर मुकदमे को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाये। अभिनव सिंह साहिल ने प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की बात कही।अगर इस मामले में पुलिस ठीक तरीके से कार्यवाई नहीं करती है तो निश्चित रूप से बच्ची को न्याय दिलाने के लिए हम लोग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इस मामले पर पुलिस को निष्पक्ष रूप से जांच करनी चाहिए। इस मौके पर पुष्कर निषाद, विशाल सिंह , उदय यादव ,विभव ओझा , प्रभाकर निषाद और पवन पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।