भाजपा उपाध्यक्ष ने निषाद बस्ती में वितरित किया मास्क, हैंडवाश, साबुन व सेनेटरी पैड
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जौनपुर नगर (दक्षिणी) के जोगियापुर स्थित निषाद व सेवा बस्ती में जिला उपाध्यक्ष भाजपा किरन श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क, हैंडवाश साबुन व सेनेटरी पैड वितरित किया गया। इस अवसर पर किरन श्रीवास्तव ने कहा कि, महिलाऐं परिवार की रीढ़ होती हैं, स्वस्थ महिला ही परिवार, समाज, और देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकतीं हैं, सामानों के वितरण का कार्य मियांपुर स्थित सेवा बस्ती में भी किया गया । इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका नीतू सिंह, महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष मिलन श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
फोटो – महिलाओं मे स्वास्थ जागरुकता सामान वितरित करती किरन श्रीवास्तव