बरसठी | स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरेशवा गांव में बीती मध्यरात्रि में लगी आग से मढ़हे नुमा घर में बंधी 16 बकरियां जलकर मर गई । साथ ही अन्य घर गृहस्थी का सामान जलकर राख़ हो गया। आग लगने के कारणों का पता नही लग सका बता दे कि, गांव निवासी रामनिरंजन पाल सोमवार की रात मढ़हे के बाहर सोए थे। मध्यरात्रि उनके मढ़हे मे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे छप्पर को अपने आगोश में ले लिया। घर पर मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन उनकी घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट होने के साथ 16 कीमती बकरियां भी जल कर मर गई। पास-पड़ोस के ग्रामीणों ने प्रयास कर आग पर किसी तरह काबू पाया। ग्राम प्रधान की सूचना पर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुचे। आग में नष्ट हुई संपत्ति का आंकलन कर इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई है। वही पशु चिकित्सक डॉ देवेंद्र यादव ने मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया। घटना में पशुधन सहित तकरीबन दो लाख की संपत्ति नष्ट होने का आंकलन किया जा रहा है।