मछलीशहर के कटाहितखास गाँव मे शुरू हुआ निर्माण
मछलीशहर। जनपद के सबसे बड़े 400 केवीए विघुत स्टेशन की नींव तहसील क्षेत्र के कटाहित खास गाँव मे रखी गयी। मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस अति महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया। शिलान्यास के समय वीडियो कान्फ्रेंसिंग मे जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के साथ मौजूद साॅसद ने बताया कि 731:61 करोड़ की लागत से बनने वाले इस 400 केवीए के स्टेशन निर्माण से पूरे जिले की बिजली संबंधित सभी दिक्कते दूर हो जायेगी । साथ ही लो वोल्टेज और ट्रिपिग॔ की समस्या का पूर्णतः समाधान हो जायेगा। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साधुवाद के पात्र है जिन्होंने मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र को बिजली की बहुत बड़ी सौगात दी है। कहा कि इसके बनने के बाद अपने जनपद के अलावा भदोही जनपद तक को इसका लाभ मिलेगा। एसडीओ अमर सिंह पटेल ने बताया कि 400 केवीए का सबसे बड़ा फायदा लाइन का लास कम होगा और मेजर फाल्ट नहीं के बराबर होंगे। भाजपा के जिलाध्यझ रामविलास पाल ने साॅसद बी पी सरोज के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से यह महत्वाकांक्षी परियोजना समय से शुरू हो पायी है।