पुलिस ने उपचार के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया
सरायख्वाजा के बैजारामपुर बाजार के पास हुई घटना
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बेजारामपुर बाजार के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार बैजारामपुर गांव के निवासी 35 वर्षीय मुलायम सिंह यादव बाइक से शाम पौने नौ बजे बाजार से घर जा रहे थे ।जैसे ही बाजार से गांव के करीब पहुंचे थे।पीछे से आई बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिससे एक गोली जाघ में लगी ,दूसरी छूते हुए निकल गई ।जबकि तीसरी गोली चलने से पहले बदमाशों का असलहा फस गया। बदमाशों से गोली नहीं चली। लोगों ने बताया कि बदमाशों की गोली मिस कर गई । हालांकि इस दौरान मुलायम खून से लथपथ आवादी की ओर भागे। मौके से घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बाईक से दूसरी ओर फरार हो गए। किसी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मुलायम को जीप से लेकर उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उधर सरायख्वाजा पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई।