जलालपुर—क्षेत्र के पराऊगंज बाजार में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक सोमवार को अध्यक्ष शिवचन्द यादव शिव की अध्यक्षता में 2 बजे दिन में उनके प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई।बैठक में जनपद पुलिस विशेषकर थाना लाइन बाजार पुलिस के शर्मनाक निरंकुश रवैये की निंदा की गई,अध्यक्ष श्री शिवचन्द यादव शिव ने कहाकि अब केवल पराऊगंज ही नही बल्कि पूरे जनपद का व्यापारी पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद हो चुका है।हमे अपने जिलाध्यक्ष श्री इन्द्रभान सिंह इंदु जी के इशारे मात्र का इंतज़ार है,जनपद के व्यापारी विशेषकर पराऊगंज बाजार के व्यापारियों ने अब कमर कस ली है,अब कोई भी पुलिस का व्यक्ति अकारण किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही कर सकता अब व्यापारी हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार है।बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए पुलिस प्रशासन की कड़ी निंदा करते हुए थाना लाइन बाजार एसओ को निलंबित करने व नेवढ़िया में स्वर्ण व्यवसायी की लूट व हत्या की घटना के तत्काल पर्दाफाश की मांग की है।बैठक में उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अमरजीत यादव, आदित्य सोनकर, प्रताप बहादुर पटेल, मुंशी सोनकर, मनीष यादव, राजकुमार गुप्ता,रामधनी कश्यप, राजेश यादव,रमजान अली विनोद गुप्ता,टिंकू मोदनवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।