जौनपुर। आदमी जिस दिन सरकारी सेवा में नियुक्त होता है और नियुक्ति पत्र प्राप्त करता है उसी दिन सेवानिवृत्ति तय हो जाती है। सेवानिवृति इंसान के जीवन में एक कामा की तरह है पूर्ण विराम नहीं है। इसके बाद आदमी दूसरी पारी की शुरु वात करता है और राकेश भी दूसरी पारी की शुरु वात पूरी ऊर्जा व लगन के साथ समाज हित में करेंगे। यह बातें संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लवकुमार सिंह ने कही। वह सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृति उपरांत कार्यालय द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।अपने विदाई समारोह से अभिभूत व भावुक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने पूरे मनोयोग से विभागीय कार्य के साथ ही आम जन की सेवा करने का कार्य किया है, अगर आगे भी समाज के बीच में रहकर सभी समुदायों के साथ मिलजुलकर सामाजिक सरोकार का कार्य निरंतर चलता रहेगा। सभागार में मोटर ट्रेनिंग स्कूल के मनीष राय, रामु यादव, सुभाष यादव, मनोज यादव सहित तमाम वाहनस्वामी उपस्थित रहे। संचालन राजस्व निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव ने किया।एआरटीओ प्रवर्तन यूबी सिंह ने कहा कि राकेश हमारे कार्यालय के वो आधार स्तम्भ थे जिनके बल पर हम लोग कार्यालय से दूर रहकर भी निश्चिंत रहा करते थे कि अगर वह कार्यालय में हैं तो सम्पूर्ण पटल का कार्य सुचार रूप से चल रहा होगा। जब भी विभाग को जरूरत होगी उनकी सेवाएं ली जाएंगी।
एआरटीओ प्रशासन एसपी सिंह ने कहा कि राकेश पूरे ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा व मनोयोग से विभागीय कार्य संपादित करते थे अन्य कर्मचारियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए हम इनके सुखद भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह, जिलामंत्री चंद्रशेखर सिंह, प्रदीप सिंह, राजबली यादव, हीरालाल आज़ाद ने भी परिषद की तरफ से 33 वर्षीय सेवा के उपरांत अपने जिलाध्यक्ष का अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित कार्यालय के जयसिंह, कुतुबुद्दीन, अमित कुमार, अजीत यादव आदि ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।