विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भारजीय जनता पार्टी जौनपुर महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष अन्जू पाठक ने अपने घर के आंगम मे ही पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया और लोगो से मांग की आप सभी आज के दिन कम से कम एक पौधा अवष्य लगाये जिससे हम अपने आस पास के पर्यावरण को स्पच्छ रख सके।