गौराबादशाहपुर।
गुरुवार को दोपहर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक बोलेरों वाहन बिल्डिंग मटेरियल के दुकान में टकरा गया, जिससे उक्त वाहन के आगे का हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो तथा वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया।
बता दें कि जौनपुर-केराकत रोड पर चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी गांव निवासी पिंटू यादव इलाहाबाद से अपनी बोलेरो से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार में पहुचा तभी एक साइकिल सवार युवक अचानक सड़क पार करने लगा। उक्त साइकिल वाले को बचाने के चक्कर मे बोलेरो वाहन एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान द्वारा रखे गये पटिया के चट्टे में टकरा गई, जिससे बोलेरो के आगे का हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने उसे 108 एम्बूलेंस से सीएचसी मुफ्तीगंज भिजवाया। युवक के सिर में व चेहरे पर काफी चोटें आई है।












