जौनपुर। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये टी डी महिला महाविद्यालय की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह तथा डॉ. पूनम सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु 200 मास्क वितरण करते हुए मतापुर (जौनपुर) मलिन बस्ती के लोगों को जागरूक किया। जहां पर लोग बेधड़क अपने घरों से निकल कर घूम रहे हैं, वहीं पर करोना वायरस भी सभी के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है, करोना संकट अभी टला नहीं है, विभिन्न बातों को प्रमुखता से समझाते हुये लोगों को मास्क वितरण कर जागरूक किया। उन्होनें कहा कि अनावश्यक बाहर ना निकले और बाहर किसी कार्यवस निकल रहे है तो मास्क जरूर लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन/सैनिटाइजर का प्रयोग करें, सुबह शाम काढ़ा का प्रयोग करें एवं आरोग्य सेतु एप के महत्व को समझाकर ऐप डाउनलोड भी करवाया गया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश यादव एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सिंह के कुशल दिशा-निर्देशन में संचालित हो रहा है।