मछलीशहर ।पोखरे पर अपनी बहन के साथ खेत की तरफ गई युवती के साथ मनचले ने छेड़खानी कर दी। युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि मंगलवार को सायं कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की युवती अपनी नाबालिग बहन के साथ अपने घर से गाँव के पोखरे के बगल स्थित अपने खेत पर गई थी। इसी दौरान गाँव का विजय पुत्र लालाराम भी वहाँ पहुंच गया। युवक ने युवती को अकेला देखकर गलत नियत से छेड़खानी करने लगा और हाथ पकड़ कर खींचने लगा। किसी तरह युवती आरोपित युवक से हाथ छुड़ाकर अपने बहन के साथ घर पहुंची।इसके बाद घटना की पूरी जानकारी परिजनों को दी। परिजन युवती को लेकर तुरंत कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दिये। इसके साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में छेड़खानी की तहरीर दिये। कोतवाली पुलिस तुरंत दबिश देकर आरोपी युवक गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर, जेल भेज दिया ।मामले बाबत कोतवाल विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि भुक्तभोगी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।