सुजानगंज( जौनपुर) कोरोना संक्रमण महामारी से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गाँव. कस्बे के लोगो की परेशानी देख स्थानीय क्षेत्र के तिलहरा( सुजानगंज) गांव में विद्यालय के प्रबंधक ने दूसरी बार दरियादिली दिखाते हुए दर्जनों असहाय गरीब बिधवा. विकलांग. निर्धन मजदूर परिवार में राशन बांटकर गरीबों को राहत दी। बुद्धिजिवियों ने ऐसे नेक कार्य पर लोगों ने खूब सराहना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण महामारी मे पैदा हुई आर्थिक तंगी से बेहाल ग़रीब मज़दूरो के खाने पीने का संकट छा गया है। लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।गाँव मे रह रहे लोगों की परेशानी को देखते हुए विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम शुक्ल ने दूसरी बार अपने निजी मद से करीब10, कुन्तल अनाज और गमछा गरीबों मे बाँटकर मानवता की एक मिसाल क़ायम की हैं उन्होंने बताया कि ऎसे ग़रीब परिवार को राहत सामग्री देना इससे पुनीत और नेक कार्य कोई दूसरा हो नही सकता। साथ ही साथ हमारे ग्राम सभा के जो भी गरीब बच्चे पढ़ना चाहते हैं और उन्के पास पैसे की समस्या हो रही है। उन गरीब बच्चों के पढाई के खर्च का वहन मै अपने निजी मद से करुंगा। वह चाहे जिस जाति बिरादरी के होगे। इस अवसर पर चंद्रशेखर शुक्ला पूर्व प्रधान. त्रिभुवन नाथ शुक्ला ,सुधाकर शुक्ल, प्रहलाद पाण्डेय, जयप्रकाश पाण्डेय, नागेश पाण्डेय, जयमूरत तिवारी.अमित शुक्ल. लालजी शुक्ल. दीपक शुक्ल.धनन्जय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।