स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) से 175 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 4,706 लोगों की जान जा चुकी है.
नई दिल्ली. चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण का असर भारत (India) में तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. एक दिन में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड हुए हैं
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,466 नए केस मिले और 175 मरीजों की जान गई. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 65 हजार 799 हो गई है.
स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 89987 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 4706 मरीजों की मौत हो गई है और 71105 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है.
महाराष्ट्र-गुजरात में सबसे ज्यादा मौतें
देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,706 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 1,982 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 960 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 321 है, दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 316 और पश्चिम बंगाल में 295 है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश दोनों ही राज्यों में संक्रमण के कारण 180 और 197 लोगों की मौत हुई.