जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ के नेतृत्व में महामारी के इस दौर में कोरोना योद्धा के रूप में लगे नगर पालिका परिषद जौनपुर के सफाईकर्मियों का पुष्पवर्षा करके सम्मान किया गया। साथ ही उनकी सुरक्षा हेतु पानी, बिस्किट, मिठाई, मास्क व सेनिटाइजर दिया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में हम लोगों की जिम्मेदारी है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों का उत्साहवर्धन किया जाय। इसी क्रम में पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि जेसीआई हमेशा ऐसे लोगों का सम्मान करती है जो विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं पूरी तन्मयता के साथ देते हैं। वहीं मण्डल अधिकारी गौरव सेठ, रतन सीकरी, रमेश श्रीवास्तव, राजेश्वर मिश्रा सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभायी। कार्यक्रम निदेशक रामकृपाल जायसवाल ने कहा कि ऐसे लोगों को हरसम्भव मदद की जायेगी। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। अन्त में सचिव हफीज शाह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।