पालिका अध्यक्ष ने पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर बढ़ाया उनका हौसला।
मुँगराबादशाहपुर( जौनपुर) ।
लॉक डाउन के तीसरे चरण मे भी निरंतर गरीबों की सेवा करती चली आ रही क्षेत्रीय बिहिप पदाधिकारियों द्वारा सीता रसोई के द्वारा भोजन बनाने का और बाँटने का कार्य जोरों पर चल रहा है । बता दे की मुँगराबादशाहपुर क्षेत्र के जंघई रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल मे नगर पालिका अध्यक्ष शिवगोविंद साहू के निगरानी मॆ चलने वाली सीता रसोईं के माध्यम से विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के सहयोग से नगर के सभी वार्डो मॆ गरीबो एवं जरूरत मंद लोगो को रोजाना करीब पांच सौ लोगो को भोजन पहुँचाया जा रहा है। उसी कड़ी मॆ आज सीता रसोई के 39 दिन पूरे हो गये है। इन 39 दिनो मे सीता रसोई के कार्यकर्ताओं के माध्यम से नगर के सभी वार्डो व नगर से सटे गाँवों मे भोजन पहुँचाया गया निरंतर निःशुल्क निस्वार्थ अपनी सेवा से इन लोगो ने सराहनीय कार्य किया। वही आज सीता रसोई के 39 दिन पूरे होने पर मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने इन लोगो पर पुष्प वर्षा कर और माला पहना कर उनका हौसला बढ़ाया और इसी के साथ सीता रसोई कॊ कुछ दिनो के लिये स्थगित भी कर दिया गया। पालिका अध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने कहाकि ज़रूरत पड़ेगी तो सीता रसोई फ़िर से शुरू की जायेगी। उक्त कार्यक्रम मे गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विशम्भर दुबे , अनिल तिवारी, मंगला दुबे, पवन दुबे, अजय साहू, शुभम दुबे, नंदू, अनुज, राजीव, शुशील, बबलू, संनी, संदीप, समाजसेवी राजीव जायसवाल ,आदि उपस्थित थे।