शाहगंज /जौनपुर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग से लड़ने के लिए सरकार द्वारा लगातार नियमों का पालन कराने के लिए शासन द्वारा प्रशासन को निर्देश किया जा रहा है। जिसके चलते लाकडाउन दो की समाप्ति व लाकडाउन 3 प्रारम्भ होने के पूर्व उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों को इस दौरान बताया गया कि लाकडाउन 3 में भी पूर्व की भांति व्यवस्था रहेगी। कोई विशेष छूट नहीं दी गई है। जिस तरह से चल रहा है उसी तरह से चलेगा। अगर कोई भी व्यक्ति लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जायेगा। लोगों से अपील किया गया है कि जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले। लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। प्रतिबंधित कोई भी दुकानें न खोले अनावश्यक वाहन लेकर सड़कों पर न दौड़े। फ्लैग मार्च कोतवाली परिसर से निकल कर नगर के कोतवाली चौक, रामलीला भवन चौक, चूड़ी मोहल्ला, घासमंडी चौक, पुरानी बाजार, भादी चुंगी तिराहा, आजमगढ़ रोड, जेसीज चौक, मेनरोड होते हुए कोतवाली परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दूबे, तहसीलदार अभिषेक राय, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, कोतवाली निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, एसआई जितेन्द्र बहादुर सिंह, एसआई चंदन राय समेत महिला पुलिस व भारी संख्या में जवान मौजूद रहे।












