सीएमओ के नेतृत्व में जाँच टीम ने सभी 77 बच्चों का किया रैपिड टेस्ट।
जाँच रिपोर्ट आने पर देर शाम तक बच्चों को घर जाने की प्रसाशन कर रहा है व्यवस्था।
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।
स्थानीय क्षेत्र के सार्वजनिक इंटर कालेज में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारण्टाइन सेन्टर में रविवार को तड़के से लेकर सुबह 10 बजे तक तीन बसों से कुल 77 बच्चे जिनमे 47 लड़के एवं 30 लड़कियां शामिल थी यहां पहुँचे । उनके पहुँचने से पहले ही एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव , नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , थाना प्रभारी अरविन्द यादव अपने – अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ क्वारंटीन सेन्टर में पहुँच कर बच्चों को बसों से उतार कर क्वारण्टाइन सेन्टर में रखा । जहाँ उन्हें सुबह की चाय , नाश्ता व भोजन कराने के बाद जिले से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राम जी पाण्डेय के नेतृत्व में डॉ0 आरपी सिंह , डॉ0 कमलेश कुमार , डॉ0 सुनील पाण्डेय , स्टाफ रत्नेश कुमार केशरवानी , आशीष राज सचान , बुल्ली राम , भोलानाथ गुप्ता की टीम ने कोटा से आए सभी 77 बच्चों की रैपिड किट के माध्यम से एसडीएम अमिताभ यादव व सीएमओ डॉ0 राम जी पाण्डेय की उपस्थिति टेस्ट किया गया । सभी 77 बच्चों जिनमे 47 बच्चे एवं 30 बच्चियों के टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिलाधिकारी दिनेश सिंह को सभी बच्चों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना दी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रोडवेज बसों के माध्यम से उनके घरों तक छोड़ने का निर्देश दिया। जिसपर एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव ने जिला मुख्यालय से रोडवेज की बस बुलवाकर सभी 77 बच्चों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय , तहसीलदार सन्तोष सोनकर , नायब तहसीलदार कृष्णराज सिंह यादव , नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , नोडल अधिकारी / अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीनाक्षी चतुर्वेदी , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल , जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को , ज्ञान प्रकाश , राजस्व कर्मचारियों की टीम समेत थाना प्रभारी अरविंद यादव उपस्थित रहे। भेजे गए बच्चो को 14 दिन होने कोरेंटेन में रहने का निर्देश