जौनपुर । जौनपुर पत्रकार संघ ने आज कोविद -19 के चलते देशव्यापी लॉक डाउन के क्रम में जौनपुर के बिभिन्न जगहों पर लंच पैकेट वितरित किया। जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों आज जौनपुर नगर के जेसीज चौराहा,वाजिदपुर तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा , नईगंज ओलदगंज मंडी अहमद खान ,नईगंज,जेसीज चौराहा,सिटी स्टेशन,आदि क्षेत्रों में लॉक डाउन के रिक्शा चालक,मजदूर,बेसहारा,आदि लोगो को लंच पैकेट दिया।जौनपुर पत्रकार संघ ने जनपद के नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी नागरिकों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जौनपुर पत्रकार संघ जब तक लॉकडाउन रहेगा टैब तक संघ लंच पैकेट वितरित करने का क्रम आगे भी जारी रखेगा। इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के जिला महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी कोषाध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे। संघ के पदाधिकारियों में अतुल सिंह शशांक रघुवंशी प्रशांत सिंह वैभव सिंह रणंजय सिंह वेद प्रकाश सिंह सौरभ सिंह विकी ऋषि सिंह,ऋषि प्रकाश सिंह समेत आदि लोग रहे,












