जौनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक पूरे देश में लाकडॉउन की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा के बाद जहां गांव और कस्बों में नागरिकों के बीच अपनी दैनिक आजीविका के लिए चिंता व्यक्त की जा रही है, वहीं जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी उद्योगपति अशोक सिंह का साथ इन जरूरतमंदों को मिल रहा है। जोगिया पुर निवासियों को आवश्यक खाद्यान्न का वितरण अशोक सिंह द्वारा किया गया ।इस अवसर पर उनके साथ बाबा धर्मपुत्र अशोक श्रीवास्तव ,सरोज श्रीवास्तव ,पंकज सिन्हा ,शैली गगन और सत्येंद्र सिंह आदि शामिल थे। इस अवसर पर अशोक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कदम उठाया है वह हम सबके हित में है। सरकार खुद लोगों की सुविधाओं का ध्यान रख रही है। और हम भी चाहेंगे कि हर संभव मदद जरूरतमंदों को मिलती रहे इसलिए आइए हम सब मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के सुझाव पर अमल करें। घर में ही रहें ।आपको सुविधाएं मिलती रहेंगी।












