प्रदेश सरकार के निर्देश पर कुलपति ने लिया फैसला
कोरोना वायरस से बचाव के चलते हुआ निर्णय
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक परास्नातक की स्थगित तिथि बढा दी गई। आगे परीक्षाए 3 अप्रैल से स्थगित कर दी गई हैं । कुलपति ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फैसला लिया है ।जिसका आदेश सभी कालेजों को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है ।
दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए दितीय चरण का लाकडाऊन तीन मई तक जारी रहेगा। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षण संस्थाएं बन्द कर दिया है। लाकडाऊन के पहले चरण में 3 से 14 अप्रैल से के बीच सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इसके पूर्व 18 मार्च से 2 अप्रैल के बीच की स्थगित की गई थी। लाकडाऊन दितीय चरण के अनुपालन में कुलपति प्रो राजाराम यादव ने औपचारिक वार्ता कर स्नातक – परास्नातक के मुख्य परीक्षाएं 15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी करते हुए सभी कालेजों के परीक्षा प्राचार्य, प्रबंधक, केंद्रध्यक्षो, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक, उड़ाका दल को सूचित कर दिया है ।
बता दें कि स्नातक परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं जोर पकड़ ली थी ।जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर मऊ हङिया प्रयागराज को मिलाकर 698 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे ।यूजी पीजी में कुल 4 लाख 76 हजार छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने दी है।












