जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के अनुरोध पर बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर कोरोना आपदा से परेशान गरीब परिवार को जिले भर के कार्यकर्ता गांव-गांव में दूध, फल, बिस्किट आदि बांटे। इस बाबत श्री यादव ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि कोई गरीब, शोषित, वंचित परिवार भूखा न रहे। सबको एक समानता का अवसर मिले। ऐसे महान व्यक्ति के विचारों को आगे बढ़ाने के लिये आज समाजवादी पार्टी संकल्पित है। आज जिस तरह समाजवादी साथियों ने शोषित, वंचित आदि परिवार में जाकर दूध, फल, बिस्किट आदि देने का काम किये। ऐसे परिवार के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान लाने का काम किया गया है। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी साथियों के प्रति आभारी हूं जिन्होंने समाजवादी विचारधारा को बाबा साहब के सपनों को साकार करने में पहल की। ऐसे परिवार की मदद समाजवादी पार्टी ने किया है आज कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश परेशान है। वहीं गरीब, पिछड़ा, दलित, मजदूर आदि जो मेहनत-मजदूरी करके अपना व परिवार का पेट भरता था, आज वह घर बैठकर आशा भरी निगाहों से समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है। ऐसी दशा मे कार्यकर्ताओं ने दूध फल आदि समान वितरित किया सब के प्रति बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं इस आशय की जानकारी निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।












