मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । स्थानीय नगर व उसके आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों में विश्व हिन्दू परिषद व नगर पालिकाध्यक्ष द्वारा कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए देश में घोषित लाक डाउन में विगत 11 दिनों से लगातार मजदूर परिवारों में लगभग पांच सौ भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा हैं । इसी के क्रम में सोमवार को भी नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक शुक्ला , जिला मन्त्री विशंभर दूबे व्यापार मण्डल अध्यक्ष आलोक गुप्ता , तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन , पन्नालाल यादव पूर्व प्रधान ,अजय कुमार , पप्पू मोदनवाल , पवन दुबे , सोनू गुप्ता , सुनील विश्वकर्मा , मनोज मौर्य , कप्तान सिंह , बबलू कुमार , पिन्टू मौर्य , बबलू मौर्य , सन्दीप हलवाई , पिन्टू जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा नगर की गरीब बस्ती, मादरडीह , सरोखनपुर , बनबीरपुर , के गरीब बस्ती के साथ ही पकड़ी रेलवे स्टेशन पर बसी झुग्गी झोपड़ियों में लगभग पांच सौ भोजन के पैकेट वितरित किए । बताते हैं कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए विगत 25 मार्च से ही उक्त लोगों द्वारा लगातार इन समुदाय के लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं , जिससे गरीब मजदूर के सामने भोजन का संकट उत्पन्न ना हो। संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि जब तक लाक डाउन चलता रहेगा तब तक वह इसी प्रकार से अपनी सेवाएं देते रहेंगे । इस कार्य में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी अपना सहयोग दे रहे हैं।