जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मा प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। हम सबको इसका पालन करना है। उन्होंन सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार अपने-अपने क्षेत्रों में करें। सभी उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्षगण सभी गांवों व शहर में मोहल्लों में लाउडस्पीकर के माध्यम से सबको अवगत करा दें कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू रहेगा, हर व्यक्ति अपने घर में रहेगा, कोई बाहर नहीं निकलेगा। उपजिलाधिकारी/लेखपालों के माध्यम से भी सभी गांव में व्यापक प्रचार प्रसार कर दें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने पंचायत सचिव व सभी प्रधानों को भी अवगत करा दें कि अपने गांव में आज ही जनता कर्फ्यू का व्यापक प्रचार करें। थानाध्यक्ष अपनी थाना क्षेत्र की सभी संगठनों विभिन्न दलों के पदाधिकारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी दूरभाष पर वार्ता करके अवगत करा दें कि वह अपने अपने सदस्यों को इसके पालन हेतु सूचित कर दें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 15 अप्रैल 2020 तक धारा 144 लागू है। सभी से अनुरोध एवं अपील किया है कि इस आदेश का पालन करें। 05 या 05 से अधिक लोग कहीं इकट्ठा न हो।