, डीएम ने हर्ष फायरिंग न करने की दी हिदायत
जौनपुर: 33 लोगों को बांटे गए वरासत हुए शस्त्र लाइसेंस, डीएम ने हर्ष फायरिंग न करने की दी हिदायत
जौनपुर। कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में सोमवार को ऐसे शस्त्र धारक जिनकी मृत्यु हो चुकी है और उनका शास्त्र वरासत का मामला वर्षों से लटका हुआ था सोमवार को एक साथ कुल 37 लोगों को केराकत विधायक दिनेश चौधरी के हाथों से डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बटवाया। लोग शस्त्र लाइसेंस के वरासत कराने के लिए दलालों और कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाते रहते थे लेकिन आज बड़ी ही तत्परता के साथ उन लोगों को शस्त्र लाइसेंस वरासत के बाद दे दिए गए।
इस दौरान दिनेश चौधरी विधायक केराकत में असलहे के लिए फायरिंग रेंज बनाए जाने की बात कही वहीं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने वरासत प्राप्त शस्त्र लाइसेंस धारकों को हर्ष फायरिंग न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यह आत्म रक्षार्थ दिया जाता है और इसका उपयोग उसी कार्य में होना चाहिए। डीएम ने कहा कि अभी कुछ लोगों की जिनकी रिपोर्ट अधूरी है रिपोर्ट पूरी हो जाने पर उनके भी मामले का निपटारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 रामप्रकाश, ओमप्रकाश सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजेश कुमार यादव उपस्थित रहे।












