अफवाहों से बचें, शासन से लगातार मिल रहे निर्देशों का पालन करें
गभिरन(जौनपुर)14 मार्च, क एस.एस. आर. एम. इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग ,तिघरा में शनिवार को मासिक परीक्षा के उपरांत सभी छात्र व छात्राओं को कोरोना वाइरस से संक्रमण , उससे बचाव के विषय मे बताया गया। संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. पूजा पांडेय ने सभी बच्चों से आग्रह किया कि शासन द्वारा घोषित अवकाश के दिनों में अपने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को इस बात के लिए जरूर जागरूक करें।इससे भ्रमित या भयभीत होने की आवश्यकता नही है बल्कि इससे बचाव करना ही सर्वोत्तम उपाय है। भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचें, अपने हाथों को बराबर साबुन से धोते रहे, यदि किसी प्रकार का थूक, व बलगम शरीर मे कहीं लग जाये तो उसे तुरंत साबुन से धोकर साफ कर लें। बिना धोये हुए हाथों से अपने चेहरे व आंखों को बिल्कुल न छुएं, बीमार व्यक्तियों से जो श्वासनतन्त्र संक्रमण से ग्रसित हो उनसे दूर रहे या मास्क का प्रयोग करे।गर्म पानी का प्रयोग करे, सूर्य की धूप ले व आइस क्रीम व ठंडे पदार्थ खाने पीने से परहेज करें तथा किसी प्रकार की आशंका हो तो तुरंत डॉक्टरों से सलाह लें।निदेशिका श्रीमती ज़ैनब रज़ा ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से हर जनपद में इससे निपटने की समुचित व पूर्ण व्यवस्था है। इसलिये किसी को भी डरने की कोई आवश्यकता नही है, केवल जो सावधानियां बताई जा रही है उनको ध्यान में रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं।इस अवसर पर संतोष कुमार मौर्य, राजनाथ यादव, सोनम कुमार, अभिषेक, मिकेश व अजित आदि उपथित रहे।












