रामनगर कोतवाली क्षेत्र के शीतल गंज बाजार स्थित अहिरौली गांव में 4:00 बजे भोर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई महिला। जानकारी के अनुसार उर्मिला पत्नी नंदलाल पटेल उम्र लगभग 50 वर्ष घर से 100 मीटर की दूर पाही पर सो रही थी तेज आवाज के साथ मढ़हे में बिजली ने दस्तक दिया सो रही महिला झुलस गई मढ़हे मेंआग लगे लगा देख गांव वाले व परिवारिक जन दौड़े मढ़हे के अंदर सो रही महिला के पास पहुंचे तो देखा महिला बुरी तरह झुलस गई है आनन-फानन में परिवारिक जन व गांव वाले सदर हॉस्पिटल जौनपुर लेकर भागे हल्की इलाज के बाद डॉक्टरों ने मतहिला को घर ले जाने की सलाह दी घर लेकर पहुंचने के 20 से 25 मिनट के बाद महिला की मृत्यु हो गई परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है महिला बहुत ही अच्छे स्वभाव की थी जो भी उसकी मृत्यु को सुनता है वहीं दुखी हो जा रहा है मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया











