मित्र की रिंग सेरेमनी में बाइक से प्रयागराज गए थे तीन युवक, वापस लौटते हुए फाफामऊ में हुई दुर्घटना
मछलीशहर ।गुरुवार दोपहर नगर के तीन युवक एक ही बाइक से प्रयागराज में किसी मित्र की रिंग सेरेमनी शामिल होने गए थे। वहां से देर साँय लौटते समय किसी अज्ञात वाहन से हुई टक्कर एक युवक की मौत हो गई। देर रात शव पहुँचते ही मृत युवक के घर मे कोहराम मच गया।
नगर के रोडवेज निवासी कृष्णा चौरसिया 20 वर्ष पुत्र रत्तूलाल चौरसिया नगर के ही दो अपने अन्य साथियों के साथ प्रयागराज में किसी रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में गए थे। वहाँ से वापसी के दौरान फाफामऊ के आसपास कही किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी अस्पताल भिजवाया। जहाँ चिकित्सक ने कृष्णा के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही नगर स्थित घर पर परिजनों को हुई वे प्रयागराज निकल गए और वहां से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले आये। देर रात एक बजे शव पहुँचते ही घर पर कोहराम मच गया। मृतक के पिता व अन्य दो भाई रोडवेज पर पान की दुकान चलाते है। जबकि मृतक के साथ प्रयागराज गए पुरानी बाजार निवासी शोएब व साकिब का ईलाज स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा है।












