केराकत / जौनपुर(09 मार्च ) केराकत तहसील अंतर्गत कल सेनापुर गॉव में हिन्दू युवा वाहिनी ने हिन्दू शौर्य यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया यह यात्रा चंदवक बाजार के तिराहे से शुरू होकर कर्रा कालेज व बजरंगनगर होते हुए शहीद स्मारक सेनापुर आकर छोटे से कार्यक्रम में तब्दील होकर यात्रा की समाप्ति की गई यह कार्यक्रम M,P,P,S फाउंडेशन के बैनर तले किया गया इस यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश राय व नवनिर्वाचित राज्यमंत्री अम्बरीष सिंह भोला थे
इस बाबत जब यात्रा के संयोजक हेमंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी जातियों को जाती से ऊपर उठकर हिन्दू राष्ट्र के स्थापना करने के लिए सभी का आह्वान किया गया है उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक की हो रही उपेक्षा से भोला जी को अवगत कराएं अम्बरीष सिंह भोला ने शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए अस्वासन ही नही बल्कि खुद अपने स्तर से कराने के लिए मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे MPPS फाउंडेशन के फाउंडर अशोक सिंह को प्रदेश संयोजक राकेश राय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए साथ ही MPPS फाउंडेशन को इस हिन्दू शौर्य यात्रा कार्यक्रम करवाने के लिये धन्यवाद दिए साथ ही सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह दिया गया
मंच पे आसीन सभी लोगो ने हिन्दू धर्म पर बल दिए साथ ही मुख्यमंत्री योगी जी के सपने को पूरा करने के लिए सभी वर्ग के लोगो से आगे आने की अपील किये मंच पर उपस्थित कार्यक्रम के संयोजक यशवंत सिंह पंकज, हेमंत सिंह धीरू ,संयोजक व कार्यवाह अध्यक्ष राकेश राय, विशिष्ट अतिथि अम्बरीष सिंह भोला, वाराणसी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह आँशु, वाराणसी जिले के कोषाध्यक्ष शुभम सिंह, जौनपुर जिले के संयोजक प्रिंश सिंह, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अनील दुबे,मिर्जापुर मण्डल अध्यक्ष संजय चंद्र कार्यक्रम का संचालन हेमंत सिंह ने किया व सैकड़ो की तादात में ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम की समाप्ति देर शाम को की गई











