मड़ियाहूं–स्थानीय क्षेत्रीय विधायक डॉ लीना तिवारी ने सोमवार को अपने आवास से कोरोना वायरस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रथ पूरे नगर व ग्रामीण अंचलों में ऑडियो से कोरोना से बचने के लिए प्रचार कर रहे हैं प्रचार के माध्यम से लोगों को बता रहे हैं कि अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा पर ध्यान दें भोजन करते समय अपने हाथ को साबुन से धोएं जब आप खांसे या छींके तो अपने दौरान मुंह को ढकें रहे। जब आपके हाथ गंदे दिखाई दे तो साबुन से हाथ धुलें। अवस्थ होने पर चिकित्सक से परामर्श ले हाथ मिलाने से की प्रथा से बचें और 2 मीटर की दूरी रखकर एक दूसरे से वार्ता करें और रथ के सहयोगी देवेंद्र प्रसाद मिश्र जगह- जगह कोरोना वायरस से बचने का पोस्टर भी लगा रहे हैं।












