शनि मिश्रा
सिकरारा : बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज के समीप सोमवार सुबह 10 बजे ट्रैक्टर के टक्कर कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जनपद के वाजिदपुर उत्तरी के मूल निवासी महेंद्र विश्वकर्मा 45 वर्ष उनकी पत्नी सरस्वती देवी 40 वर्ष साथ मे उनका भांजा सतेंद्र विश्वकर्मा 27 वर्ष व उसका इलाहबाद झूसी का निवासी है व उनका मित्र सतीश चंद्र मालिक 42 वर्ष निवासी झूसी प्रयागराज के साथ शनिवार कि सुबह करीब 10 बजे निजी कार द्वारा प्रयागराज से जौनपुर आ रहे थे। जैसे ही वह बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज के समीप पहुंचे। उसी समय उनकी कार विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने कार से टक्कर खा गई कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रैक्टर भी पलट गया । जिससे कार सवार उपरोक्त चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के चारो घायलों को बाजारवासियों ने घायलों को जिला अस्पताल 100 नंबर पुलिस 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही बताया जाता है कि महेंद्र विश्वकर्मा प्रयागराज झूसी में व्यापार करते है ।जौनपुर मूल के इनकी माता दुर्गा देवी का रविवार को देर रात निधन हो गया मा की अर्थी को कंधा देने के लिए अपने घर जौनपुर आ रहे थे ।












