अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में महिला दिवस के उपलक्ष्य में #समर्थनारीसमर्थभारत संस्था के द्वारा बहुत ही अद्भुत कार्यक्रम का आगाज हुआ , विशिष्ट अतिथि के रूप में काव्यपाठ के माध्यम से संदेश देने का सुअवसर प्राप्त हुआ, इस सुखद अनुभव के लिए श्रीमती नीरा जी और अंजू जी को मैं तहेदिल से धन्यवाद करती हूँ।
शिक्षा सबसे बड़ा ज्ञान है बेटियों को पढ़ाये देश को प्रगतिशील बनाये 🙏🙏











