सीएससी अकादमी मियांपुर ने महिला दिवस पर दो महिलाओं को सम्मानित किया।
जौनपुर।रविवार को नगर के मियांपुर स्थित साइबर एकेडमी संस्थान पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 2 महिलाओं को अपने कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए सीएससी लक्ष्मी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएससी अकैडमी के प्रबंधक राजीव पाठक ने कहा के महिला दिवस जैसा कार्यक्रम सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि वर्ष के 365 दिन होना चाहिए और यह तभी संभव होगा जब महिलाएं घर की कमाई में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करती हैं । कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न महिलाओं ने अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा आय सृजन के अपने प्रयासों के विषय में सभी को बताया जिस पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंजू मौर्य तथा सुनीता मौर्य को सीएससी लक्ष्मी अवार्ड का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर उपस्थित वहां अन्य महिलाओं ने भी भविष्य मैं आगे बढ़कर अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए अपने आप को तैयार करने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगल चौहान भीम सेन चौहान अनुज पटेल अनुराग करिश्मा मनीषा आदि का सराहनीय योगदान रहा।












