केराकत।एक सभ्य और सौम्य समाज के लिए शिक्षा अपरिहार्य होती है।शिक्षा अच्छे नागरिक बनाती है और नागरिकों का समूह ही समाज होता है।परमानन्दपुर गांव स्थित जी आर इंटरनेशनल स्कूल के तृतीय वार्षिक उत्सव मंथन 3 को मुख्य अतिथि पड़ से संबोधित करते हुए अध्यक्ष ज़िला पँचायत राजबहादुर यादव ने उक्त विचार व्यक्त किये।आप ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे छात्रों एवं छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ ही संस्कार से भी उन्हें आभूषित करें जिस से शिक्षा के मूल उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोहारी एवं आकर्षक ढंग से पेश किए,जिस में समूह नृत्य और लघु नाटक विशेष उल्लेखनीय रहे।
संस्थान के डायरेक्टर संजय यादव व प्रिंसिपल दिलीप गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत संयुक्त रूप से किया अध्यक्षता रूपनारायण यादव व संयुक्त संचालन कुमारी आकांक्षा व रजनीश ने किया।
इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता संजय सरोज,श्यामनारायण सरोज,ज़िला पँचायत सदस्य हरिश्चन्द्र यादव,गोरखनाथ यादव योगेन्द्र यादव व भीम यादव आदि मौजूद रहे।












