गौराबादशाहपुर(जौनपुर), 7 मार्च समाधान दिवस का आयोजन प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए किया जाता है। समाधान दिवस पर जो भी मामले थाने पर आए हैं उसका पारदर्शिता के साथ प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाना चाहिए। उक्त बातें गौराबादशाहपुर थाने पर आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे जफराबाद विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर से कहीं। इसके पश्चात उन्होंने गौराबादशाहपुर से बारी जाने वाले बन रहे मार्ग का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग को पहले सड़क के दोनों तरफ तोड़ी गई नाली को बनाने का निर्देश दिया उसके बाद सड़क निर्माण करने को कहा। इस दौरान उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, पन्नायादव, सुरेंद्र सिंह, प्रहलाद यादव आदि मौजूद रहे।