से मनाया गया प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव।
गौराबादशाहपुर।धर्मापुर विकासखण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अराजी भगौतीपुर में शुक्रवार को धूमधाम से विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई।
वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चो द्वारा 10 कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिसमे विद्यालय के बच्चो द्वारा गीत जीना है तो शराब मत पीना ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, इस तरह के भव्य आयोजन से बच्चो में मन मस्तिष्क का विकास होता है तथा उनका मनोबल बढ़ता है। खेल और संगीत बच्चो के मस्तिष्क को तीव्र करने के साधन है। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर संजय यादव एवं
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर दत्त तिवारी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ममता चतुर्वेदी, आलम आरा, रंजना यादव, रागनी गुप्ता, बेबी तब्बसुम, आमिल जैदी, कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।












