परिजनों एवम ग्रामीणों ने डेढ घंटे तक लगाया जाम काफी मशक्कत के बाद शव को उठाने दिए चार थानो की फ़ोर्स मौके पर मुंगराबादशाहपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर ग्राम कोदहूँ के पास शुक्रवार की शुबह साढ़े सात बजे सायकल से स्कूल जा रहे भाई बहन की ट्रक से कुचलकर घटनास्थल पर मौत हो गयी जानकारी होते ही ग्रमीण व परिजनों ने चक्काजाम कर दिया तत्काल थानाध्यछ अरविंद यादव मय फ़ोर्स पहुच गए शव को कब्जे में लेने के लिए काफी प्रयास के बाद शव को अपने कब्जे में लिए इसके बाद भी महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया पुलिस के पसीना छूटने लगा मछलीशहर ,पवारा ,सुजानगज की भी पुलिस व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह भी मौके पर पहुच गए इस संबंध में प्राप्त विवरण के अनुसार नारायन्डीह निवासी स्वर्गीय मुन्ना लाल धुरिया की 16 वर्षीय पुत्री नेहा व 12 वर्षीय पुत्र रोहित सायकल से कोदहूँ स्थित सेंट मेरी गोल्ड स्कूल जा रहे थे जैसे ही वह कोदहूँ गांव के पास पहुची ही थी पीछे से आ रही गिट्टी लदी ट्रक up65।gt8907 ने सायकल सवार दोनो भाई बहन छात्र को कुचलते हुए भागने लगा ट्रक में सायकल फंसी हुई थी दोनो भाई बहन छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तत्काल ग्रामीणों ने परिजनो को खबर देते हुए चक्काजाम कर दिया जो डेढ़ घंटे तक चला घटना की जानकारी होते ही थानाध्यछ अरविंद यादव मय फोर्स पहुच गए बहुत समझाने का प्रयाश करने के एक घंटे के बाद शव को उठाने दिए इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने फिर प्रयागराज जौनपुर मार्ग फिर चक्काजाम कर दिए जिससे पवारा ,मछलीशहर ,सुजानगंज पुलिस मौके पर बुलाई गई मोके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के समझाने व ट्रक चालक के विरुद्ध कार्यवाही के अस्वासन पर जाम समाप्त हुआ












