यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार ने एक ऐसा प्रावधान किया है जिससे बैंक के डूबने पर ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहता है.
यस बैंक पर RBI ने नकेल कस दी है. अब ग्राहक 50 हजार रुपए से ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएंगे. यह रोक 3 अप्रैल तक लगाई गई है. RBI ने बैंक के मैनेजमेंट को टेकओवर भी किया है. आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि कितने भी खाते होने पर 50,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे. वित्त मंत्रालय ने YES BANK के लिए आदेश जारी किया है. RBI ने YES BANK का मैनेजमेंट अपने हाथों में लिया है. ये खबर फैलते ही YES BANK के ATM पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. बैंक की नेट बैंकिंग और ATM सेवा भी बंद कर दी गई है. जिसके चलते ग्राहक परेशान हो रहे हैं, लेकिन इस संकट के बावजूद यस बैंक के ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार ने एक ऐसा प्रावधान किया है जिससे बैंक के डूबने पर ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहता है.अगर कोई बैंक डूब जाता है या दिवालिया हो जाता है तो उसके जमाकर्ताओं को अधिकतम 1 लाख रुपये ही मिलेंगे, चाहे उनके खाते में कितनी भी रकम हो. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सब्सिडियरी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के मुताबिक, बीमा का मतलब यह भी है कि जमा राशि कितनी भी हो ग्राहकों को 1 लाख रुपये ही मिलेंगे.












