मछलीशहर। किसान जन जागरण अभियान के तहत किसानों के फसल को नष्ट कर रहे आवारा पशुओं,साँड़,गाय, जंगली सुअर और बीज,खाद,के दामो में बृद्धि से परेशान सैकड़ो किसानों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के
सदस्य अजय शंकर दूबे (अज्जू भईया)पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुंगरा बादशाहपुर और कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक , फैज़ल हसन तबरेज़ (कांग्रेस जिलाध्यक्ष जौनपुर) सौरभ शुक्ला (शहर अध्यक्ष जौनपुर) ने तहसील मछलीशहर में एस.डी.एम.अमिताभ यादव को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें किसानों की समस्याओं कर्जा माफ बिजली बिल हाफ करने,
गाँव गाँव गौशाला बने,वर्ना रखवाली भत्ता दिया जाय,धान खरीद हाथों हाथ हो,
सूखा-ओला-बारिस की मार का तुरन्त मुआवजा दिया जाय। अन्य बहुत सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया गया। जिसमें आज़म राइन, सौरभ त्रिपाठी ,अभिषेक शुक्ला, महिला कांग्रेस से मंजू बिंद,बी. डी. दूबे, पुष्कर मिश्र,रमजान अली, मोनू पाण्डेय ,गुरु प्रसाद मिश्र, विवेक पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।