गभिरन ( जौनपुर) khuthan thana ke खास गांव में शनिवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने 1.20 कुन्तल प्रतिबंधित गोवंश का मांस बरामद कर मौके से तीन आरोपितो का गिरफ्तार कर पशु क्रूरता ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने चाकू, बाका, ठीहा तथा पकड़े गये आरोपितो के पास से मांस बिक्री के 1260 रूपये भी बरामद किया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने पत्रकारो को बताया कि उक्त गांव में प्रतिबंधित मांस की बिक्री किए जाने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। सटीक जानकारी के लिए मुखबिर का सहारा लिया गया। जिसकी सटीक लोकेशन पर उप निरीक्षक नान्हू यादव, हेड कांस्टेबल शशीकांत, धनई प्रसाद भारद्वाज और हरेन्द्र यादव की टीम ने गांव के शहंशाह कुरैसी के घर छापेमारी किया। मौके से शहंशाह, उनका भाई दानिश कुरैसी तथा पड़ोसी लक्खू उर्फ एकलाख को गिरफ्तार कर लिया।











