केराकत जौनपुर ।कोतवाली पुलिस और आपकारी टीम को उस समय एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी कि मुखबिर की सूचना मिली की लाखों रुपए की अवैध शराब मध्य प्रदेश से लाकर उत्तर प्रदेश में इकट्ठा कर होली के अवसर पर कहीं बेचने की फिराक में थे कि अभियुक्त चंदन यादव पुत्र प्यारेलाल यादव निवासी पतौरा थाना केराकत जौनपुर को गाँव खड़हर डगरा के पास से दिनांक 29 फरवरी 2020 को समय रात्रि 11:55बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।चंदन यादव के पास से मौके पर एक अदद स्कॉर्पियो ,एक डीसीयम,205 पेटी मुंबई व्हिस्की की शराब ,2 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार केराकत ,आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार केराकत, उप निरीक्षक कमलेश कुमार चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज,कांस्टेबल अनूप यादव, कांस्टेबल चंद्रशेखर ,हेड कांस्टेबल रामविलास आदि हमराही रहे।












