मीरगंज(जौनपुर) भटहर चौधरीपुर गांव मे दो पक्षो की विवादित जमीन पर एक पक्ष की तरफ निर्माण करने पहुचे तहसीलदार को ग्रामीणो के विरोध के बाद बैरंग वापस लौटना पडा एक पक्ष ने तहसीलदार पर जबरन कब्जा कराने का प्रयास करने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को ट्वीट करके शिकायत किया है
भटहर चौधरीपुर गांव मे भुमिधरी आराजी की जमीन को लेकर दो पक्ष मे विवाद चल रहा है जिस पर एक पक्ष का आरोप है की उनका विपक्षी तहसीलदार के ड्युटी मे लगा होम गार्ड है जिसके कारण तहसीलदार जबरी उसे कब्जा कराना चाहते है बुधवार दोपहर मे तहसीलदार मछलीशहर सन्तोष सोनकर पहुच निर्माण कराना चाह रहे है जिसका विरोध कुछ ग्रामीणो ने किया जिसके कारण उन्हे लौटना पडा मामले के बाद चौधरीपुर गांव की शैल कुमारी पत्नी जगपति यादव ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करके शिकायत किया है की उनकी जमीन गाटा संख्या 829 है इसी जमीन पर विरोधी जो तहसीलदार मछली शहर का होमगार्ड हैं और ड्राइवर भी हैं इसी का फायदा उठाते हुए तहसीलदार से मिलकर मेरी जमीन को तहसीलदार मछली शहर मौके पर खड़ा होकर विपक्ष के पक्ष में आकर कब्जा कराने आए थे आज दिनांक 12 फरवरी 2020 को और मारपीट की नौबत तक आ चुकी थी परंतु किसी तरह मामला शांत हुआ और तहसील दार मछली शहर ने धमकी देकर गए है कल आऊंगा मकान बनवा कर रहुगा श्रीमान जी आपसे निवेदन है कि कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें











