बरसठी ब्लाक के ग्रामसभा चकमलाई के निवासी गंगेश तिवारी (मंण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा) को उनके ही ग्रामसभा के पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद मिश्रा के द्वारा साजिश के तहत ग्रामसभा कूसा में कन्हैया लाल पाण्डेंय व अजय पाण्डेंय के आपसी जमीनी विवाद को लेकर आपस में मारपीट हुई जिसमें गंगेश तिवारी सुलह समझौता कराने गये थे कन्हैया लाल पाण्डेंय और सुरज दुबे से उनकी कहासुनी गालीगलौज हुई मौका पाकर पुरानी रंजिश को साधने के लिए अयोध्या प्रसाद मिश्रा व कुछ अन्य विरोधियों ने मिलकर गंगेश तिवारी के ऊपर छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा पंजीकृत करवा दिये जिसकी बरसठी पुलिस जाँच कर रही है












